About
MAA MANSHA DEVI POST GRADUATE COLLEGE,BARHANI,CHANDAULI (U.P.)
ग्रामीण छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान कर देश का जिम्मेदार नागरिक बनाने के उद्देश्य से मॉ मंशा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय,बरहनी,चन्दौली (उ0प्र0), की स्थापना सन 2004 में की गयी की स्थापना प्रायः ऐसी जगहों पर की गयी है जहाँ पहले से महाविद्यालयों का अभाव है। कपिसा,दानगंज वाराणसी की स्थापना सन् 2004 में इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखकर की गयी। यह संस्थान कई एकड़ के परिसर में विकसित किया गया है।
इस महाविद्यालय में उल्लेखनीय सफलता पायी है। छात्र-छात्राओं के बीच खेलकूद और शिक्षणेतर गतिविधियों की सुदृढ़ परम्परा यहाँ की विशेषता रही है।
Read More